बुकमार्क का उपयोग

3


हमारे लिये सबसे ज्‍यादा परेशानी होती है किसी भी साईट या ब्‍लाग के पते को याद रखना  पर अब ये कार्य हमारा वेब ब्राउजर करेगा बुकमार्क के माध्‍यम से, बुकमार्क वेब ब्राउजर मे एक सुविधा  है जिसका उपयोग हमारे लिये किसी भी साईट या ब्‍लाग का पता सेव करने के काम आता है यह बुकमार्क अलग अलग ब्राउजर मे अलग अलग नाम से हो सकता है Internet Explorer ब्राउजर मे यह Favorites नाम से होता है तथा  Mozilla Firefox मे भी इसका प्रयोग काफी आसान है इसके प्रयोग से हमे किसी भी साईट के पते को लिखने या याद करने की आवश्‍यकता नही है यदि आपने बुकमार्क मे एक बार किसी भी साईट का पता सेव कर दिया और आपने अपने कम्‍प्‍यूटर से उस ब्राउजर को डिलीट कर दिया तथा दुबारा उस ब्राउजर को इन्‍स्‍टाल करने पर भी आपका बुकमार्क में सेव किया पता आपको वही पर मिल जायेगा और इसके माध्‍यम से आप उस साईट पर पहुंच जायेगें।  तथा जिस पेज का बुकमार्क सेव करेगे सीधे उसी पेज पर यह हमे पहुंचा देगा।

सर्वप्रथम अपने वेब ब्राउजर में उस साईट को खोले जिसका आप बुकमार्क सेव करना चाहते है उदाहरण के रूप मे नीचे गुगल होम पेज को बुकमार्क मे सेव करने की प्रकिया निम्‍न है।
गुगल होम पेज को खोलकर निम्‍न चित्रानुसार अनुसरण 


 Bukmark पर जाये Bukmark this paje पर जाये इसके बाद निम्‍न पेज खुलेगा 
  Done पर क्लिक करने पर आपकी साईट का पता बुकमार्क मे सेव हो जायेगा सेव होने के बाद वह इस प्रकार दिखाई देगा। 
अब आप यहॉ से किसी भी बुकमार्क पर क्लिक करने मनचाही साईट पर जा सकते है ।