अपने मेल पासवर्ड को करे सुरक्षित

7
 
आजकल मेल पासवर्ड की सुरक्षा बहुत जरूरी है क्‍यो कि हमारी गलती के कारण ही कई बार मेल का पासवर्ड हैंकर मेल को हैंक करके उसका गलत उपयोग किया जाता है पर आज के लेख द्वारा आप उपने मेल पासवर्ड के सुरक्षित कर सकते है 2 step verification के द्वारा सर्वप्रथम मेल अकाउंट को खोलकर चित्रानुसार अनुसरण करे ।







यहा पर अपना फोन नम्‍बर डाल कर सेंड कोड सलेक्‍ट करे पर आपको डाले गये नम्‍बर पर एक कोड प्राप्‍त होगा
Enter verification cod मे फोन पर प्राप्‍त हुआ कोड डालकर Verify सलेक्‍ट करे



   Next --- यहा पर Trust this Computer --- Next पर क्लिक करें ।अब आपके मेल पर यह सुविधा शुरू है मेल पर एक ई-मेल प्राप्‍त होगा यहा से वेरिफिकेशन चित्रानुसार  कर ले ।




आप जब भी मेल ऑपन करेगे तो इस चित्रानुसार बाक्‍स मे फोन पर प्राप्‍त होने वाले मेल डालकर मेल खोल सकते है 


आप इस सुविधा को निम्‍नानुसार बन्‍द भी कर सकते है Security ---2 Stap Verification --- Edit अब यहॉ पर फोन न0 के आगे Remove को सलेक्‍ट करके इसे बन्‍द कर सकते है




'