6
आपको रोजाना ईमेल प्राप्त होते है। और उनका जबाब भी देना आवश्यक होता है परन्तु कई बार या तो आप छुटटी पर होते है या कभी कभी किसी कारणवश कम्प्यूटर से दूर रहना पडता है जिसके कारण हम आनलाईन नही रह पाते है और हम प्राप्त होने वाले मेल का जबाब भी नही दे पाते है। परन्तु अब आप ईमेल की स्वचालित ईमेल उत्तर सेवा का प्रयोग करके इस परेशानी से छुटकारा प्राप्त कर सकते है। इसके बाद आप चाहे छुटटी पर जाये या कही घूमने के लिये आपका मेल आपके प्राप्त होने वाले ईमेल का जबाब स्वयं ही दे देगा।
सर्वप्रथम जीमेल मे स्वंय के हस्ताक्षक करे।
Setting → General →Save changes पर क्लीक करने पर हस्ताक्षर शुरू हो जायेगा ।जीमेल पस्वचालित जबाब भेजने के लिये
1 Setting → General →Vatcation Responder पर जाये।
First day मे वह दिनांक लिखे जब से आप यह सुविधा शुरू करना चाहते है और Ends मे वह दिनांक भरे जब यह सुविधा समाप्त करना चाहते हो।तथा Save Change को सलेक्ट करने पर यह सुविधा आपके मेल पर शुरू हो जायेगी और आप बिना परेशानी के छुटटीयो का आन्न्द ले सकेगे ओर अपने दोस्तो के मेल का जबाब भेजकर उनसे सम्पर्क मे भी रहेगे।
अगर इस ब्लाग के लेख आपको पशंद आये तो इसके समर्थक बने ।
वैरी नाईस ,बहुत अच्छी और नई जानकारी.
ReplyDeleteमोहब्बत नामा
मास्टर्स टेक टिप्स
बहुत ही अच्छी जानकारी है, इसके लिए आपको
ReplyDelete
Deleteकुछ लोगों को उपयोग करते देखा था। आज राज़ समझा।
ReplyDeleteआप का ब्लॉग यहाँ भी अपडेट होता है|
ReplyDeletehttp://blogjamghat.feedcluster.com/
उपयोगी जानकारी विनोद जी धन्यबाद.
ReplyDeleteब्लॉग ULTA PULTA