Security Alert के एरर को दूर करे

13



अक्सर देखने मे आता है कि जब हम नई विन्‍डो डालते है या अन्‍य किसी कारण से  हमारे कम्‍प्‍यूटर मे यह मेसेज आने लग जाता है  तथा कई बार हमारे कम्‍प्‍यूटर मे फेसबुक व जीमेल के अकाउन्‍ट नही खुल पाते है जिन्‍हे खोलने पर हमे बार बार यहि मेसेज सामने आने लगता है और इसका हल हम नई विन्‍डो इस्‍टाल करना की समझते है यदि आपके कम्‍प्‍यूटर मे यह मैसेज आ रहा है तो आप इसका समाधान निम्‍न तरीके से कर सकते है 

सर्वप्रथम Start Menu के बाद My Computer  को सलेक्‍ट करे ►Control Panel  को सलैक्‍ट करे Date and Time को सलेक्‍ट करने के बाद इसमे वर्तमान का समय व दिनाक भरकर सेव कर दे यह एरर मैसेज नही आयेगा