अनचाही वेबसाईट को ब्‍लॉक करे

11
 

नेट पर  हर प्रकार की बैबसाईट मौजूद है  काफी इस प्रकार से वेबसाईट के जिनका प्रयोग आप अपने घर या आफिस मे नही करना चाहत है इसलिये इनको ब्‍लॉक करने की आवश्‍यकता पडती है  इन्‍हे ब्‍लाग करना बिलकुल सरल है यदि आप भी चाहते है कि कुछ साईट पीसी मे नही खुले तो आप उन्‍हे ब्‍लाग कर सकते है जिसका तरीका भी बहुत ही आसान है
सर्वप्रथम My Computer मे जाकर C  डृाईव को सलेक्‍ट करे तत्‍पश्‍चात Windo 32  के फोल्‍डर को सलेक्‍ट करे   इसके बाद Drivers  फोल्डर मे  etc  मे जाकर tmhosts पर क्‍लीक कर खोले, इसे नोट मे खोलकर  इसमे सबसे अन्‍त मे अर्थात सबसे नीचे की तरफ 127.0.0.1   localhost  लिखा  है  इसके बाद enter  देकर अगली लाईन मे 127.0.0.1 लिखे इसके बाद स्‍पेश देकर उस बेबसाईट का नाम लिखे जिसे आप ब्‍लॉक करना चाहते है नाम लिखकर  फाईल को सेव कर दे  अब अगर आप उस बेबसाईट को खोलना चाहेगे तो वो नही खुलेगी, इसी प्रकार प्रक्रिया अपनाकर एक से ज्‍यादा बेबसाईट को ब्‍लॉक किया जा सकता है यदि आप ब्‍लाग कि गई साईट को दौबारा से खेलना चाहते है तो hosts मे जो आपने साईट का नाम लिखा उसे हटा दे वह साईट खुल जायेगी