फेसबुक पेन्डिग रिक्‍वेस्‍ट से छुटकारा पाये

10
फेसबुक का प्रयोग कर रोजाना नये दोस्‍त बनाना आम बात हो गई है  इसके लिये हम फ्रेंड रिकुवेस्ट भेजतें है परन्‍तु जब कोई इन रकवेस्‍ट  को प्राप्‍त करने वाला  फ्रेंड रिकुवेस्ट को असेप्‍ट नही करता है तो उनकी वह रिक्‍वेस्‍ट पेंडिग रह जाती है जिसका खामियाजा उनको अपनी फसेबुक आईडी को ब्‍लाक हो जाने पर भुगतना पडता है वेसे इस समस्‍या का समाधान कुछ दिन पूर्व मेरे अजीज दोस्त वरूण जी ने अपने ब्लाग पर  बताया था उसी पोस्‍ट का सरल रूप से आपके लिये लेकर आया हू ताकि आप भी इसका लाभ ले सके हमे यह कार्यवाही सिफ्र गुगल क्रोम, मोजिला, ओपेरा मे ही करनी है



इस लिेक पर जाकर सर्वप्रथम एन्टर पर क्लीक करे



स्‍वमं की फेसबुक आईडी को लागिन करें


स्‍टेप 1 के आगे Click  Me पर क्‍लीक करें



                  तत्‍पश्‍चात एक पॉप अप विन्‍डो उभरेगा हमे उसमे  लिखे कोड को कापी करना है
                    नीचे खाली बाक्‍स मे पेस्‍ट कर सबमिट पर क्‍लीक करना है
           कुछ समय बाद जिन दोस्‍तो को आपने रिक्‍वेस्‍ट भेजा है उनकी फोटो आपके सामने होगी



अब  जिसको अन्‍फ्रेन्‍ड करना चाहते है उसकी फोटो पर क्‍लीक करें तथा नीचे दिये चित्र् के अनुसार उसको अनफ्रेन्‍ड कर देवे

                                                               Confiem पर क्‍लीक करे

इस प्रकार  सभी पेन्डिग रिक्‍वेस्‍ट को डिलीट कर दे
अगर आपको मेरा यह लेख पशन्‍द आये तो इस ब्‍लाग के समर्थक बने