Showing posts with label कम्‍प्‍यूटर समस्‍याओं का हल. Show all posts
Showing posts with label कम्‍प्‍यूटर समस्‍याओं का हल. Show all posts

Security Alert के एरर को दूर करे

13



अक्सर देखने मे आता है कि जब हम नई विन्‍डो डालते है या अन्‍य किसी कारण से  हमारे कम्‍प्‍यूटर मे यह मेसेज आने लग जाता है  तथा कई बार हमारे कम्‍प्‍यूटर मे फेसबुक व जीमेल के अकाउन्‍ट नही खुल पाते है जिन्‍हे खोलने पर हमे बार बार यहि मेसेज सामने आने लगता है और इसका हल हम नई विन्‍डो इस्‍टाल करना की समझते है यदि आपके कम्‍प्‍यूटर मे यह मैसेज आ रहा है तो आप इसका समाधान निम्‍न तरीके से कर सकते है 

सर्वप्रथम Start Menu के बाद My Computer  को सलेक्‍ट करे ►Control Panel  को सलैक्‍ट करे Date and Time को सलेक्‍ट करने के बाद इसमे वर्तमान का समय व दिनाक भरकर सेव कर दे यह एरर मैसेज नही आयेगा 




कम्पयूटर से Send Report Error को हटाये

8



 सर्वप्रथम my computer मे जाकर राईट क्‍लीक करे Properties पर क्‍लीक करे, advance tab पर क्‍लीक करे, error reporting button पर क्‍लीक करे,Disable error  Reporting पर क्‍लीक करे तथा ओके को सलेक्‍ट करे। चित्रानुसार भी समझ सकते है 



अब आपको इस समस्‍या का दौबारा सामना नहीं करना पडेगा
अगर ये लेख पशन्‍द आया तो इस ब्‍लाग मे सामिल होवे ।



'

कम्यूटर के हार्ड डिस्क की कार्य क्षमता को बढायें

7
 
हमारे कम्‍प्‍यूटर के धीमे चलने का कारण हार्डडिस्‍क की गति धीमी होना भी होता है आज एक आसान से तरीक से आप अपने कम्‍प्‍यूटर की हार्ड डिस्‍क की गति को तेज कर सकते है जिससे कम्‍प्‍यूटर की कार्य क्षमता मे सुधार होगा और आपका कम्‍प्‍यूटर चलेगा फास्‍ट ।
सर्वप्रथम Start Menu  &Ren – चित्रानुसार अनुसरण करे ।



Ren मे टाईप करें sysedit.exe  ओके पर क्लिक करें 

[Driver 32] के नीचे लाल रंग की जगह पर टाईप करे [irq14=4096]  इसके पश्‍चात इस बाक्‍स को क्रोस के निशान जो कोने मे है उस पर जाकर बन्‍द करे तो निम्‍न बॉक्‍स प्रदर्शित होगा



 ok  पर क्लिक करे । अब आपका कम्‍प्‍यूटर बेहतर रूप से कार्य करने की दिशा मे प्रयासरत है


'

अपने कम्‍रप्‍यूटर से Security Error को दूर करें

8
कई बार कम्‍प्‍यूटर को शुरू करने पर   Security Error की समस्‍या का सामना करना पडता है यदि हमारे कम्‍प्‍यूटर ऐ ऐंटी वायरस इंस्‍टाल नही होता है तो यह एरर आता है इस समस्‍या का निदान भी बिलकुल सरल तरीके आप स्‍वयं कर सकते है कम्‍प्‍यूटर ऑन करने के बाद सर्वप्रथम Statr menu = Control Penal  पर जाने पर इस प्रकार बाक्‍ॅस खुलने पर इस प्रकार चित्र आयेगा



SSSS

SSs                         तब हमें  Security Center पर किल्‍क करने के  तत्‍पश्‍चात 





Chenge the way security Center alart  पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले बॉक्‍स मे से  Frewall, Atomatic Updates,  Virus Protection   के आगे बॉक्‍स मे लगे राईट के निशान को अनचैक कर देवे तथा Ok पर क्लिक करने पर हमे इस समस्‍या से निजान मिल जायेगी । 

 
Widget by:Manojjaiswal
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...