2
फोन पर बनाइये फनी फोटो
अब दोस्तों के साथ कुछ मस्ती, कुछ हंसी-खेल हो जाए. चुटकी बजाते ही आप अपना या अपने किसी दोस्त वजन कई किलो बढ़ा सकते हैं. आइफोन के लिए बेहद पसंद की गई फन ऐप फेटबूथ (FatBooth)अब एंड्रायड मोबाइल फोन पर भी आ गई है. अपनी, किसी दोस्त की या भाई-बहन की फोटो लीजिए जिसमें सामने से पूरा चेहरा दिखाई देता हो. इसके बाद जैसा ऐप बताए क्लिक कीजिए और आप तैयार हैं एक मजेदार तस्वीर के साथ जिसे देख कर हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएगा. इस फनी पिक्चर को ईमेल, फेसबुक या ट्विटर पर शेयर कीजिए.
लिंक यहा है
कॉल के बाद का काम आसान करती है यह ऐप
काम ज्यादा है? फोन कॉल्स भी ज्यादा आ रही हैं? हर कॉल खत्म होते ही कुछ नए काम भी जुड़ जाते हैं. मसलन, तुरंत एसएमएस भेजना, कोई जानकारी आगे बढ़ाना, किसी का फोन नंबर देना यानी कॉन्टेक्ट्स शेयर करना, आए हुए फोन कॉल का नंबर अपनी फोन बुक में जोड़ना या फोन कॉल की जरूरी बातें याद रखना. ऐसे में कॉल एक्शंस ऐंड रिमाइंडर्स (Call Actions and Reminders) काम की ऐप है. एक ही क्लिक से कॉल का जवाब देने, मैसेज भेजने या एक नया कॉन्टेक्ट अपनी फोनबुक में जोड़ने के लिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
लिंक यहा है
आजमाइये यह मजेदार गेम अपने मोबाइल में
मोबाइल पर खेले जाने वाले डायमंड गेम का नया रूप डायमंड वंडरलैंड एचडी (Diamond Wonderland HD) काफी पसंद किया जा रहा है. एक समान डायमंड्स और दूसरे जेमस्टोन्स का मिलान करने वाले कई गेम्स एंड्रायड फोन्स के लिए पहले से मौजूद हैं, लेकिन अच्छे साउंड इफेक्ट और बेहतरीन ग्राफिक्स की वजह से इस गेम को “हॉट”फ्री गेम माना जा रहा है.
लिंक यहा है
सहयोग (भास्कर समुह)