4
पंखो के नीचे हवाओ का साथ सुकून के लिए घूमने जाने का यह मकसद है बच्चों के स्कूल की छुटटीया होने वाली है। गर्मीयों को मौसम आ गया है हर व्यक्ति का मन चाहता है इन दिनों में काम काज को छोडकर मैं कही्ं घूमकर आउ लेकिन वो यात्रा मे तथा यात्रा की पूरी जानकारी न होने की परेशानी की वजह से मन मसोश कर रह जाता है पर अब आप अपने विचारो को मन मे दफन नही करे क्यों की आज में आपको आपके घर से लेकर हर जगह आने जाने की पूरी जानकारी प्राप्त करने के साईट के बारे मे बताने जा रहा हू ।
सबसे पहले आने जाने के लिये व्यक्ति को रेल का सहारा की सर्वोत्तम होता है तो मे आपको लिंक दे रहा हू जहा से आप स्वयं के घर पर बैठे बैठे ही नेट द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते है की कौनसी रेल कहा से मिलेगी ,उसके आने जाने का समय क्या है तथा कहा तक जाती है ,उस रेल मे सीट की जगह खाली है या नही जानकारी कर सकते है ,जहा पर हम जाना चाहते है वहा तक कितना किराया लगेगा, कोनसी रेल कहा तक जायेगी उससे आगे गनत्व स्थान तक कोनसी रेल
मिलेगी ,इन सबकी जानकारी आप इस साईट पर प्राप्त कर सकते है और भ्रमण की योजना बना सकते है
ऑनलाईन टैवलिग टिप्स की जानकारी के लिये बैबसाईट
विनोद जी बहुत ही काम के लिंक है, धन्यवाद.
ReplyDelete