बीएसएनएल ब्राडबेन्ड की समस्‍या का समाधान करे

2

चारो तरफ इंटरनेट की धूम मची हूयी है। हर तरफ नेट कार्ड का प्रयोग किया जा रहा है। आज कई कम्‍पनीयो के नेट कार्ड प्रचलित है पर बीएसएनएल ब्राडबेन्‍ड के यूजर की भी कमी नहीं है। कई बार हमारा बीएसएनएल ब्राडबेन्‍ड काम नही करने के कारण हमे परेशानी होती है जिसके कारण हमे बीएसएनएल ब्राडबेन्‍ड ऑफिस के चक्‍कर काटने पडते है और फिर भी हमारी परेशानी का समाधान नही होता है । आज मे आपको उन कोडो के बारे मे बता रहा हू जिसके माध्‍यम से आप घर बैठे पता कर सकते है कि हमारे बीएसएनएल ब्राडबेन्‍ड  कनेक्‍शन मे क्‍या परेशानी हे जिसके कारण वो सही नही चल रहा है । ओर ये मालूम होने पर हम उसी का निदान करवा सकते है


अक्‍सर हमे ये मालूम नही चल पाता की हमारा बीएसएनएल ब्राडबेन्‍ड  कनेक्‍शन की लाईन खराब है या मॉडम (बीएसएनएल ब्राडबेन्‍ड की लाईन की खराबी का पता लगाने के लिये )
 start menu →ren→  ping4.2.2.-t     इसके बाद ओके पर क्‍लीक करे  
 ( लाल  जगह पर एक स्‍पेश दे )

हमारा मॉडम खराब है या सही जानने के लिये
start menu →ren→  ping192.168.1.1-t     इसके बाद ओके पर क्‍लीक करे 
( लाल जगह पर एक स्‍पेश दे )
  
 निम्‍न कोड डालने पर ओके करने पर डॉस जैसी फॉईल खुलेगी जिसमे एरर आने पर कमी का पता चल जायेगा।